Short Prerak Prasang in Hindi | छोटा प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों के लिए 2023

Spread the love

नमस्कार कुछ ज्ञानवर्धक छोटा प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों के लिए (Short Prerak Prasang in Hindi )  लेकर आए हैं।   उम्मीद है आपको पंसद आयेगा।

व्यर्थ की रार प्रेरक प्रसंग |Prerak Prasang in Hindi

दो ग्रामीण मित्र थे। एक रोज एक ने कहा, “हम तो अबकी बार ईख बोयेंगे।”
दूसरा बोला, “ईख तू बोना, हम तो भैंस लायेगे।”
पहला बोला— “भैंस तो तू बेशक ले आना मगर बाँधकर रखना, ऐसा न हो कि मेरी ईख चर जाय।”
दूसरा तमककर बोला–“भाई जानवर है, आदमी तो है नहीं, जो कहा मान जाय, उसके मन में आयेगी तो ईख खायेगी ही।”
यह सुना तो पहला झल्ला कर बोला— “तो बस तू भैंस ला चुका ।”
दूसरे ने भी मुँह मटकाकर उत्तर दिया— “तो बस तू भी ईख बो चुका।”
पहले ने चट उँगली से जमीन पर लकीरे काढ़ दी और बोला—“ले मैं तो ईख बो चुका, अब तू अपनी भैंस छोड़।”
दूसरे ने वहीं से एक कंकरी ले उन लकीरों में डाल दी और कहा—“ले,मैं तो अपनी भैंस छोड़ चुका, कर ले क्या करता है।”
दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े और खूनम-खून हो गये।

व्यापार करने की छूट |  प्रेरक प्रसंग

मुगल बादशाह शाहजहाँ की बेटी सख्त बीमार हुई। राजदरबार के वैद्यों और हकीमों ने बहुत इलाज किया, परंतु वह ठीक नहीं हुई। बादशाह शहजादी की बीमारी के कारण बहुत उदास रहने लगे। एक दरबारी ने एक अंग्रेज डॉक्टर बाटन के बारे में बादशाह को बताया।

बादशाह ने डॉक्टर बाटन को बुलाया और शहजादी का इलाज करने के लिए कहा। उनके इलाज से जल्दी ही शहजादी का मर्ज चला गया।

बादशाह ने डॉक्टर बाटन को बुलाया और कहा, “जमीन, जायदाद, रुपया,हीरे लवाहरात, जो चाहों माँग लो।” उस डॉक्टर ने कहा “बादशाह यदि आप मुझे कुछ देना ही चाहते है, तो हमारी अंग्रेज कौम के लिए छोटी-सी रियासत दे दें।

अंग्रेज हिन्दुस्तान में जहाँ कहीं भी व्यापार के लिए जाएँ, उन्हें हरेक स्थान पर बिना रोकटोक के व्यापार करने की छूट दी जाए।” इतिहास साक्षी है कि उस अंग्रेज डॉक्टर की इस छोटी-सी माँग के सहारे अंग्रेज व्यापारी सारे देश में छा गए और कुछ वर्षों में यहाँ के शासक बन बैठे।

सुरक्षा -छोटा प्रेरक प्रसंग-Short Prerak Prasang in Hindi

एक सौदागर के पास बड़ी ही खूबसूरत दासी थी। एक बार उसे बाहर दौरे पर जाना था। पर यह नहीं तय कर पा रहा था कि दासी को किसके यहाँ छोड़ जाए। एक सज्जन ने मशवरा दिया कि उसे सन्त यूसुफ के पास छोड़ जाए।
जब वह सन्त यूसुफ के नगर पहुँचा तो उसने वहाँ के निवासियों से उनके चरित्र के खिलाफ बहुत-सी बातें सुनीं। इसलिए वह निराश होकर अपने गाँव लौट आया। पर उसी सज्जन ने सन्त यूसुफ के निर्मल आचरण की तारीफ करके उन्हें ही सर्वोतम व्यक्ति बतलाया। लाचार वह फिर वहीं पहुँचा। लोगों ने सन्त की निन्दा करके उसे फिर बरगलाया। मगर वह दृढ़तापूर्वक सन्त की कुटिया पर जा पहुँचा। वहाँ उनसे धर्मोपदेश सुनकर बड़ा प्रभावित हुआ। बोला—“आपका ज्ञान-वैराग्य विलक्षण है मगर आप यह बोतल और प्याला क्यों रखते हैं ? इनसे लोग आपके शराबी होने की कल्पना करके बदनामी करते हैं।”

यूसुफ ने कहा – “मेरे पास पानी के लिए कोई बरतन नहीं था, इसलिए यह बोतल और प्याला रख लिया है।”

“पर बदनामी तो इसी से होती है।”
“इसीलिए तो मैंने यह बोतल और प्याला रख छोड़ा है। बदनामी की वजह से ही कोई मेरे पास नहीं आता। बेफिक्र खुदा की इबादत में लगा रहता हूँ।
अगर मैं मशहूर हो जाऊँ तो मेरे पास कोई सौदागर अपनी सुन्दर दासी न रख्दे ? देखा कितने फायदे में हूँ।

लटकती तलवार-ज्ञानवर्धक प्रेरक प्रसंग

यूनान के सेराकुज नगर का राजा डायोजिसियस था। उसका एक दरबारी हमेशा यही कहा करता था,’आप राजा हो, आप कितने भाग्यशाली हो ।”
उसकी यह बात सुन-सुनकर राजा तंग आ गया, तो राजा ने उसे सिखाने के लिए शाही भोज का आयोजन किया और डेमोक्लीज नामक उस दरबारी को प्रतिष्ठित पद पर बिठाया ।
डेमोक्लीज मन ही मन बहुत खुश हुआ, लेकिन जब उसने देखा कि एक बाल से बँधी तलवार उसके सिर पर लटक रही है, तो उसके होश उड़ गए। एक भी निवाला उसके हलक से नीचे उतरना मुश्किल हो गया। वह सोच रहा था, यदि यह तलवार टूटकर उसके सिर पर गिर पड़ी, तो क्या होगा?

थोड़ी ही देर में उसकी समझ में सब कुछ आ गया। कि उसे सबक सिखाने के लिए राजा ने ही यह तलवार लटकवाई थी, जिससे वह जान सके कि राजा का जीवन भी निश्चित नहीं है! हर पल खतरे में रहता है। लटकती तलवार का अर्थ है, निरंतर खतरा मौजूद रहना।

उम्मीद है आपको Prerak Prasang in Hindi | छोटा प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों के लिए 2023 लेख पसंद आई होगी |

 

Short Story About Prithviraj Chauhan || पृथ्वीराज चौहान की कहानी हिंदी में

200+ Life Quotes in Hindi || About life quotes in hindi

Truth Of Life Quotes In Hindi- ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top