Father's Day

 साल 1909 में एक अमरीकी लड़की सोनोरा स्मार्ट टॉड ने पिता के सम्मान में वैचारिक प्रस्ताव रखा । 19 जून  1910  को पहला फादर्स डे मनाया गया ।

वर्ष 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन ने फादर्स डे की अधिकारिक घोषणा की । 1 मई  1972 को राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन  ने फादर्स डे को राष्ट्रीय अवकास घोषित किया । पहला अधिकारिक फादर्स डे 18 जून 1972 को मनाया गया ।

fathers day Quotes 

पिता एक उम्मीद है, एक आस है। परिवार की हिम्मत और विश्वास है। 

पिता जमीर है पिता जागीर है जिसके पास यह है वह सबसे अमीर है। 

 कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है। कभी धरती तो कभी आसमान है पिता।

बाहर से सख्त और अंदर से नरम हैं। उनके दिल में दफन कई मर्म है। 

पिता संघर्ष की आँधियों  में हौसलों की दीवार है , परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है ।

पिता जिम्मेदारियों से लदी गाड़ी का सारथी है सबको बराबर का एक हक दिलाता, यही महारथी है।

ईश्वर तो नहीं ,फिर भी हर ख्वाहिस पूरी करते हैं पापा

पिता का साया जैसी घनी छाया